फुलेत में हुआ दूसरा सबसे बड़ा हादसा, लापता हैं सहारनपुर के छह लोग, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

खबर शेयर करें -

देहरादून। दून घाटी में आई आपदा में दूसरा सबसे बड़ा हादसा मालदेवता क्षेत्र के फुलेत गांव में हुआ है। यहां पर एक मकान के मलबे में सहारनपुर के छह लोगों के दबे होने की आशंका है। सात घंटों तक पैदल चलकर गांव में पहुंची एसडीआरएफ ने बुधवार पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया। बावजूद इसके देर रात तक किसी को भी खोजा नहीं जा सका।

बताया जा रहा है कि वहां पर मलबा अधिक है जिसे हटाने में एसडीआरएफ को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन लोगों के परिजन भी ढूंढते हुए इलाके में पहुंचे थे। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह टोंस नदी में सबसे बड़ा हादसा हुआ। यहां एक साथ 15 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पानी में बह गए। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी घटना की सूचना मालदेवता के फुलेत गांव से आई। यहां पुलिस ने संपर्क का प्रयास किया तो पता चला कि मोबाइल नेटवर्क ही बंद है। इसके बाद एसडीआरएफ के दल ने पैदल चढ़ने की कोशिश की तो 16 किलोमीटर का सफर पगडंडियों से होते हुए करना पड़ा।

इस गांव में एसडीआरएफ के दल को पहुंचने में सात घंटे लग गए। अंतत: देर शाम जब एसडीआरएफ पहुंची तो वहां बिजली नहीं थी। अंधेरे में खोज अभियान चलाया नहीं जा सका। ऐसे में बुधवार सुबह एसडीआरएफ ने अभियान शुरू किया तो बड़े-बड़े पत्थरों से सामना हुआ। बताया जा रहा है कि ये सब लोग वहां पर एक मकान में थे जिस पर बारिश के कारण मलबा आ गया। वहां पर पांच से छह फीट तक मलबा आया हुआ है। वहां कोई बड़ी मशीन भी नहीं पहुंच पाई तो एसडीआरएफ को भी मैन्युअली मलबा हटाना पड़ रहा है।

ऐसे में पूरे दिन के खोज अभियान के बाद भी देर रात तक किसी भी व्यक्ति का पता नहीं चल सका। प्रशासन के अनुसार यदि वहां पर खोज अभियान में सफलता नहीं मिलती है तो बड़ी मशीनों को भी पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। यहां पर कई दुकानें भी मलबे में ढही हैं।

फुलेत में लापता लोगों में सुरेंद्र (44) पुत्र तेलूराम निवासी मुजफ्फराबाद, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, विकास कुमार (28) पुत्र पलटू राम निवासी मीरपुर, शेरपुर, सहारनपुर, श्यामलाल (65) पुत्र फूल सिंह निवासी मीरपुर शेरपुर, सहारनपुर,
धर्मेंद्र (42) पुत्र ध्यान सिंह निवासी मीरपुर शेरपुर, सहारनपुर,मिथुन (39) पुत्र सेवाराम निवासी मीरपुर शेरपुर, सहारनपुर,सचिन (36) पुत्र विशम्बर निवासी ग्राम गंदेवाडा, पोस्ट छुटमलपुर, थाना फतेहपुर, सहारनपुर शामिल हैं।

सम्बंधित खबरें