संस्कृत विवि हरिद्वार के शिक्षणेत्तर पदों की भर्ती पर लगी रोक हटी, कुछ शर्तों के साथ दी गई अनुमति

खबर शेयर करें -

हरिद्वार । शासन ने संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर पदों की भर्ती पर लगी रोक हटा दी। शासन ने कुछ शर्तों के साथ भर्ती की अनुमति दी है। सचिव चंद्रेश कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

आदेश में कहा, शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर संवर्ग के खाली पदों को भरने के लिए वर्तमान में तय यूजीसी एवं कार्मिक विभाग की ओर से समय-समय पर जारी शासनादेश के अनुरूप विज्ञापन प्रकाशित कर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत भर्ती की जाए। भर्ती में वर्तमान आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाए। पूर्व के बैकलॉग को पूरा करने के बाद अधिसंख्य को वर्तमान भर्ती में समायोजित किया जाएगा।

सहायक प्रोफेसर के बैकलॉग के पदों पर महिला आरक्षण के संबंध में यह व्यवस्था है कि महिला अभ्यर्थी का चयन न हो पाने पर उस पद को उसी श्रेणी में पुरुष अभ्यर्थी से भर लिया जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया कि विशेष एवं सामान्य भर्ती एक साथ की जा सकती है, लेकिन विज्ञप्ति में बैकलॉग एवं सामान्य भर्ती को अलग-अलग दर्शाया जाएगा।

सम्बंधित खबरें