हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम वार्ड संख्या 11 से वार्ड संख्या 20 तक जीजीआईसी कालाढुंगी रोड हल्द्वानी में आयोजित जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर मे लोगों द्वारा विद्युत, सडक, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्ट्रीट लाइट, आधार कार्ड तथा राशन कार्ड, अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतें आई जिनका सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर समस्याओं का त्वरित निदान किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि इस प्रकार के कैम्प अन्य वार्डो में भी लगाये जायेंगे ताकि लोगों की समस्या का समाधान मौके पर हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया है, अधिकारी नियमित उन कार्यों की मानिटरिंग करें। शिविर में वन विभाग द्वारा फलदार पौधों का वितरण भी किया गया।
जनसमस्या समाधान शिविर में वार्ड नम्बर 18 के लोगों ने बताया कि वार्ड में अधिकांश स्ट्रीट लाईट खराब हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाईट एजेन्सी के प्रतिनिधि राहुल सिह से कहा कि बार-बार एजेंसी को कार्यप्रणाली में सुधार का अवसर नही दिया जायेगा, शिविर के बाद नगर निगम के साथ जिलाधिकारी ने एजेंसी के प्रतिनिधियों की बैठक कर स्ट्रीट लाइट की समस्याओं के समाधान के लिए एजेंसी को नाइट पेट्रोलिंग, हेल्प डेस्क, टोल फ्री नंबर का प्रचार आदि आवश्यक दिशानिर्देश दिए और लाइट्स की गुणवत्ता का थर्ड पार्टी सत्यापन करने के लिए टीम बनाने हेतु नगर आयुक्त को नामित किया।
जनसमस्या समाधान शिविर में अधिकांश वार्डो के लोगों द्वारा शिकायत की गई कि वार्डो की नालियां कचरे से भरी है नालों की सफाई कराने का अनुरोध किया। जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निगम द्वारा नालों की सफाई दोबारा करा दी गई थी लेकिन कुछ लोगों द्वारा खुले नालों मे कचरा बार-बार डाला जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएं और लोगों को चिन्हिरकण कर ऐसे लोगों की सूची बनाकर चालानी कार्यवाही की जाए इसके लिए बैंणी सेना को भी घर-घर जाकर लोगां को जागरूक करना होगा।