बागजाला के लोगों ने जुलूस लेकर बड़ी संख्या में किसान महासभा के बैनर तले मुख्यमंत्री के सचिव कुमाऊँ कमिश्नर के कैम्प कार्यालय कूच किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही बागजाला वासियों की उपेक्षा से क्षुब्ध अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के सचिव कुमाऊँ कमिश्नर कुमाऊँ के समक्ष रखने के लिये ग्रामीणों ने उनके हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय कूच किया। जुलूस की शक़्ल में बागजाला के ग्रामीण बड़ी संख्या में किसान महासभा के नेतृत्व में कुमाऊँ कमिश्नर कार्यालय पहुंचें। जहां किसान महासभा बागजाला के प्रतिनिधिमंडल को कुमाऊँ कमिश्नर से वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। वार्ता में गांव की समस्याओं को लेकर मांग पत्र देते हुए बागजाला की परेशान जनता की परेशानी को समाधान की मांग की गई। कुमाऊँ कमिश्नर ने समस्याओं के समाधान पर कुछ समय लेते हुए सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के सचिव कुमाऊँ कमिश्नर को दो ज्ञापन दिए गए, एक कुमाऊँ कमिश्नर को उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्यों को करवाने के लिए और दूसरा राज्य के मुख्यमंत्री को मालिकाना अधिकार का प्रस्ताव भेजने के लिए।

किसान महासभा बागजाला कमेटी ने कुमाऊँ कमिश्नर के साथ की गई वार्ता को सकारात्मक रूप से ग्रहण करते हुए उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के सचिव कुमाऊँ कमिश्नर शीघ्रता से बागजाला समस्याओं का समाधान करेंगे। लेकिन जब तक समस्याओं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तब तक धरना आंदोलन जारी रहेगा।

बागजाला वासियों को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, विकास कार्य शुरू करने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, पेयजल योजना चालू करो समेत आठ सूत्रीय मांगों पर बागजाला गांव के अनिश्चितकालीन आंदोलन के 48 वें दिन कुमाऊँ कमिश्नर कैम्प कार्यालय हल्द्वानी कूच किया गया।

कुमाऊँ कमिश्नर कैम्प कार्यालय कूच के जुलूस प्रदर्शन में किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, जिला अध्यक्ष भुवन जोशी, माले जिला सचिव डॉ कैलाश पांडेय, डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, किसान नेता किशन बघरी, आइसा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, प्रेम सिंह नयाल, विमला देवी, पंकज चौहान, दीवान सिंह बर्गली, गोविंद जीना, मीना भट्ट, हेमा आर्य, चन्दन सिंह मटियाली, हरक सिंह बिष्ट, अनीता अन्ना विमला, मोहन लाल, गणेश राम, एम एस मलिक, दुर्गा देवी, मधु मटियाली, नरेश जोशी, हरीश, गिरधर सिंह, नवीन भट्ट, लक्ष्मण नाथ, निर्मल ठाकुर, पारवती, भोला सिंह, दीपा, हीरा देवी, हेमा आर्य, दौलत सिंह कुंजवाल, गोपाल सिंह बिष्ट, अंकिता, सतीश, पूजा, मंजू सिंह, ललिता देवी, गीता देवी, राधिका, सुनीता, सरोज, पुष्पा, दीपा देवी, महेश राम, कृष्ण कुमार, सलमा, मनीराम, ललित प्रसाद, मुन्नी देवी, दिनेश चन्द्र, रेखा देवी, कमला देवी, दीपा जोशी, दीपिका, रमेश चन्द्र, रेशमा, भागुली देवी, सुनीता, नईम बानो, दीवान सिंह, किशन, मुकेश, मंजू, शांति देवी, भगवती देवी, जगदीश चंद्र, शोभा, कृष्ण कुमार, सुरेश आर्य, बसंती देवी, रूपा, कौशल्या, मनी राम, लक्ष्मी, महेन्द्र आर्य, मोहन लाल, ओम प्रकाश, हीरा लाल, लक्ष्मण राम, मुस्कान आर्य, राकेश, ईशा, सरस्वती, जीवन राम, मंजू टम्टा, नंदी देवी, नीलम आर्य, तुलसी देवी, भुवन, कौशल्या, गीता देवी, लक्ष्मी, सुनीता, नैन सिंह, भावना अटवाल, रमेश शर्मा, चेतन सिंह, सतपाल, प्रकाश फ़ूलोरिया, कुन्दन मेहता, हयात सिंह, नारायण सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह, गोविंद भट्ट, राजेन्द्र चौहान, जयकृष्णा, अंबा दत्त आदि समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें