ऊधम सिंह नगर । जिले के थाना दिनेशपुर के जाफरपुर इलाके में सुलाहनामा के बहाने दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें छह लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया, जबकि दो घायलों को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही दिनेशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कई खाली कारतूस बरामद किए। एक पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
शनिवार की रात, मनमोहन सिंह अपने दोस्तों के साथ जाफरपुर मोड़ पर एक मदिरा की दुकान के सामने खाने के लिए रुके थे। इसी दौरान, रखवीर निवासी ईसरपुर और उसके साथी चार-पांच गाड़ियों में आए और उन पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में बलराम, गुरदीप, पुष्पराज और सतेंद्र घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के रखवीर और साहब सिंह भी चोटिल हुए।
थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।