हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठित स्कूल ने सोमवार को बच्चों के लिए संगीत की आनलाइन क्लास आयोजित की गई। इस दौरान अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा। वीडियो में आपत्तिजनक दृश्य देख बच्चे और उनके साथ जुड़े अभिभावक असहज हो गए। इस संबंध में अभिभावकों ने शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन को सूचित करने का प्रयास किया, लेकिन किसी का फोन नहीं उठा। कक्षा के दौरान ऐसी हरकत होने से अभिभावकों में काफी गुस्सा है।
ऊंचापुर क्षेत्र निवासी एक अभिभावक ने बताया कि संबंधित स्कूल में बोर्ड कक्षाओं के छात्रों की परीक्षा थी। ऐसे में कक्षा छह के विद्यार्थियों का अवकाश किया गया था और पढ़ाई आनलाइन माध्यम से कराई गई। सुबह – करीब 11:30 बजे संगीत की कक्षा प्रस्तावित थी। हालांकि, शुरुआत के 10 मिनट शिक्षक नहीं जुड़ पाए थे। बच्चे अध्यापक के क्लास लेने का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक एक बच्चे की स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा। अभिभावक ने बताया इस विषय को अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में उठाएंगे।