ऊधमसिंह नगर। जिले के बाजपुर में कॉलेज की अध्यापिकाओं के अश्लील कार्टून बना सोशल मीडिया पर वायरल कर देने से खलबली मच गई। इस घटना से अध्यापिकाओं व प्रबंधन कमेटी में रोष है। अध्यापिकाओं ने स्कूल में ही कोतवाल को बुलाकर ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग की।
आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र खत्री प्रबंधक सुनील खन्ना ने बताया कि चार माह पूर्व एक अध्यापिका की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई। इसकी तहरीर पांच अप्रैल को कोतवाली में रिसीव कराई गई थी लेकिन मामला साइबर क्राइम का होने के कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
लगभग दो माह की चुप्पी के बाद स्कूल की फोटो व अन्य टीचर्स के कार्टून बना सोशल मीडिया पर डालने शुरु कर दिए गए। इससे स्कूल के साथ टीचर्स की बदनामी होने लगी। अध्यापिकाओं द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर रोष प्रकट करते हुए प्रबंध तंत्र को मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की गई।
इसी बीच कोतवाल नरेश चौहान ने स्कूल में आकर प्रबंधन व अध्यापिकाओं से वार्ता कर दस दिन में अपराधी का पता लगाने का प्रयास करने की बात कही गई है। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रीति रस्तोगी की अगुवाई में ज्ञापन भी दिया गया। इस मौके पर सुनील खन्ना, हरिओम सिंघल, नरेश गोयल, गुरदीप सिंह, संजय गोयल, गौरव हांडा आदि मौजूद थे।