पिथौरागढ़। धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर SSB द्वारा नेपाली युवक से पकड़े गए 22 लाख रुपयों के मामले का खुलासा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाली युवक एसबीआई की मुवानी शाखा की खिड़की तोड़कर रुपये चुराकर नेपाल भागने की फिराक में था। बताया जा रहा है मामला पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद जब धारचूला थाने में पूछताछ की गई तो युवक ने 22 लाख रुपये की धनराशि मुवानी स्थित स्टेट बैंक से चोरी कर लाने की बात कही।
युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर रुपये चुराए थे। यह रुपये लेकर वह नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन एसएसबी की सक्रियता से उसे पकड़ लिया गया।