नगर निगम ने 30 करोड़ रुपए की लागत से किया रकसिया नाले को भूमिगत करने का काम, अब दर्जनभर गांवों को बरसाती नाले से नहीं होगा नुकसान: गजराज बिष्ट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा हल्द्वानी शहर के विकास कार्यों हेतु की गई घोषणा के अन्तर्गत एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना के अन्तर्गत यूयूएसडीए द्वारा गतिमान वर्षा जल प्रबन्धन के कार्यों में रकसिया नाले के आउटफॉल के भूमिगत नाले का 30 करोड़ की लागत से निर्माण पूरा हो जाने से डाउनस्ट्रीम के 10 गांवों को बरसात के पानी से राहत मिली है।

हल्द्वानी तहसील के हल्दुपोखरा नायक, हिन्ममतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवाड, पूरनपुर, आनंदपुर एवं प्रेमपुर लोश्ज्ञानी जो बरसात में हमेशा जलमग्न रहते थे उनको निजात मिली। पानी गाँव में घुसने के बजाय सीधे पांडे नवाड से आगे जंगल में गया। हर वर्ष तबाही एवम जलमग्न होने से इस बार इन्हें मुक्ति मिल गई।

इधर कई गांवो को राकसिया नाले से निजात मिलने पर महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि एडीबी द्वारा जो धनराशि हल्द्वानी को संवारने के लिए दी गई थी निगम द्वारा 30 करोड़ की राशि से यह भूमिगत आउट फाल नाला बनाया गया है। जिससे कई गांवों को जानमग्न होने से बचाया जा सका है जिससे काफी राहत मिली है। कई वर्षों से इन गांवों को बचाने की कवायद के बीच अब यह कार्य हुआ है जिससे लोगों को राहत मिली है।आउटफॉल हेतु 4x3m आकार के 1.5km लंबाई के भूमिगत नाले का निर्माण किया गया है, जिसके ऊपर से रोड निर्माण कार्य गतिमान है ।

गजराज बिष्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हुए कहा कि हल्द्वानी के लोग प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हल्द्वानी को संवारने के लिए दिए गए 2000 करोड रुपए दिए जाने का आभार जताते हैं।जिससे हल्द्वानी का आमूलचूल विकास हो हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जिन स्थानों पर भी जल भराव हो रहा है उनका वह दौरा कर रहे हैं तथा अधिकारियों को जलभराव से निपटने के सख्त निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें