व्यास घाटी के अंतिम गांव कुटी पहुंचे सीएम, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आदि कैलाश में योग और पूजा अर्चना करने के बाद सड़क मार्ग से गूंजी आते समय व्यास घाटी का अंतिम ग्राम पंचायत कुटी में उतरकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान कुटी निवासी नारायण सिंह कुटियाल ने गांव की विभिन्न समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखी। सीएम धामी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और समाधान करने का आश्वासन भी दिया।

योग दिवस पर व्यास वैली के ज्योलिंकांग स्थित आदि कैलाश 14500 फुट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सातवी वाहिनी आईटीबीपी, सेना और विभागीय अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ योग की विभिन्न क्रिया की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा,विधायक हरीश धामी ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी बीजेपी जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, मुख्यमंत्री ने रं समाज के पारंपरिक वेशभूषा बेठोलो (पगड़ी) और रंगा पहकर पुजारी गोपाल कुटियाल, वीरेंद्र कुटियाल और रमेश कुटियाल के साथ मिलकर शिव पार्वती मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री गुरुवार को गूंजी आईटीबीपी  गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह गुंजी से आदि कैलाश हेली से पहुंचे।

सम्बंधित खबरें