उत्तराखंड में लगे भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

खबर शेयर करें -

चमोली ।जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है।

यह झटका शनिवार सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर चमोली कस्बे के निकट महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी की गहराई पर था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के बीच यह भूकंप के झटके आए। हालांकि, भूकंप के हल्के झटकों से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है, फिर भी स्थानीय प्रशासन ने जिले को सावधान रहने की सलाह दी है। उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच में आता है, जहां अक्सर छोटे-छोटे भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।

सम्बंधित खबरें