मुठभेड़ में घायल यूसुफ के विरुद्ध हरिद्वार व दून में दर्ज हैं छह मुकदमें, 26 साल से अपराध करता आ रहा है आरोपित

खबर शेयर करें -

देहरादून। प्रेमनगर के झाझरा क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए आरोपित यूसुफ के विरुद्ध हरिद्वार व देहरादून में गोकशी, अपहरण के बाद दुष्कर्म व मारपीट के छह मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के विरुद्ध वर्ष 1998 में गोकशी का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद वह लगातार अपराध करता आ रहा है।

कुछ दिन पहले प्रेमनगर में आरोपित ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर दो गायों की नृशंस हत्या कर दी थी। इसके बाद सभी फरार हो गए। घटना में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि फरार यूसुफ पर 10 हजार रुपये का इनाम था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दो मार्च को नंदा की चौकी प्रेमनगर स्थित पुल के नीचे नदी में अज्ञात व्यक्तियों ने दो गाय की हत्या की थी। इस संबंध में उपनिरीक्षक जगमोहन की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में अज्ञात के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचना में पता चला कि घटना में आरोपित नावेद अहमद उर्फ भूरा निवासी मुकरपुर, थाना कलियर हरिद्वार, रईस निवासी आजाद कालोनी, बेहट सहारनपुर उप्र, अब्दुल नियाज उर्फ रहमान निवासी मंसूर कालोनी नकुड़ सहारनपुर, सोहबान निवासी मलहीपुर सहारनपुर और यूसुफ निवासी खेड़ी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर हरिद्वार का नाम सामने आया।

22 अगस्त को घटना में शामिल एक आरोपित अब्दुल नियाज उर्फ रहमान नंदा की चौकी स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद फरार चल रहे अन्य आरोपित रईस, यूसुफ एवं सोहबान के विरुद्ध पुलिस ने न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करते हुए कई जगह दबिश दी। चार अक्टूबर को घटना में शामिल आरोपित सोहबान को जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया गया, जबकि नावेद अहमद उर्फ भूरा ने उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत हासिल की। जबकि आरोपित यूसुफ के लगातार फरार चलने पर आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

शनिवार देर रात आरोपित यूसुफ चंडीगढ़ नंबर की बाइक से झाझरा, प्रेमनगर से देहरादून की तरफ आ रहा था। उसे चेकिंग के लिए रोका गया तो वह फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पांव में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में एक आरोपित अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सम्बंधित खबरें