मातम में बदली दिवाली की खुशियां…कुमाऊं में भीषण हादसे में चार की मौत

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर । जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे और दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे।

हादसा नानकसागर डेम के पहले मोड़ पर हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और उसमें सवार मजदूर इसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में अखिलेश और जयवीर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गुरमुख और शीशपाल को हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल खटीमा के उपजिला चिकित्सालय में इलाजरत हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

मृतकों के नाम:

गुरमुख, 17 वर्ष, पुत्र राजेंद्र

शीशपाल, 22 वर्ष, पुत्र महावीर

जयवीर, 22 वर्ष, पुत्र श्यामलाल

अखिलेश, पुत्र अंतराम

सम्बंधित खबरें