अल्मोड़ा। जिले के शटलर लक्ष्य सेन और उनके भाई चिराग सेन ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम पदक जीतने से चूक गई।
13 से 18 फरवरी तक मलेशिया में आयोजित सीनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोनों भाईयों ने देश का प्रतिनिधित्व किया। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम और जापान के बीच कांटे की टक्कर रही।
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पहले मैच में लक्ष्य ने हांगकांग चाइना के चाई इन चोक को 21-14, 21-7 से पराजित किया और दूसरे मैच में चाइना के ली लान शी को 21-11,21-16 से हरा कर टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाई। उनकी उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।