आदि कैलाश,ओम पर्वत,ज्योंलिंगकॉग के हैलिकॉप्टर से दर्शन आरम्भ, पहले दिन 16 यात्रियों ने किए दर्शन

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सीमांत जिले में पर्यटन को बढ़ाओ देने के लिए जिला प्रशासन एवं उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड के द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

पहले दिन गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उडीसा, दिल्ली एवं हरियाणा से 16 यात्रियों द्वारा आदि कैलाश एवं ओम पर्वत,ज्योंलिंगकॉग के किए दर्शन, जिसमें 09 पुरुष एवं 07 महिलाएं शामिल थी। पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग द्वारा एक दिवसीय हैली दर्शन यात्रा रूदाक्ष ऐवियेशन प्रालि ट्रिप टू टैम्पल एवं केएमवीएन के सहयोग से करवायी जा रही है, जिसमें यात्रियों को पिथौरागढ से आदि कैलाश एवं ओम पर्वत की लगभग 02 घण्टे की हवाई यात्रा करायी गयी, आज सोमवार 01 अप्रैल के दल में भारत के विभिन्न राज्यों यथा- गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उडीसा, दिल्ली एवं हरियाणा से 16 यात्रियों द्वारा यात्राएं की गयी, जिसमें 09 पुरूष एवं 07 महिलाएं सम्मिलित रही।

सम्बंधित खबरें