अल्मोड़ा। कोसी से लगे स्यूरा पैस्यारी गांव के जंगल में लगी आग गांव के बसासत वाले इलाकों तक पहुंच गई। आग ने गांव में एक मकान को अपनी चपेट में लिया। इससे मकान का सारा सामान जल गया। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
नगर से कुछ दूरी पर स्थित कोसी से लगे स्यूरा पैस्यारी गांव के जंगल में मंगलवार देर शाम अचानक आग भड़क गई। आग की लपटें इतनी खतरनाक थीं कि वह गांव के भवानी दत्त भट्ट के रिहायशी मकान तक जा पहुंची और कुछ ही देर में मकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आग से सारा सामान और खिड़की-दरवाजे जल गए।
अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मकान और जंगल में लगी आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि भवानी दत्त भट्ट का परिवार कुछ समय से गांव से बाहर रह रहा है। जिस कारण जनहानि होने से बच गई। करीब तीन लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मकान स्वामी को दे दी है। अग्निशमन विभाग की टीम में उमेश सिंह, देवेंद्र गिरी, भुवन कुमार, कैलाश सिंह, कल्पना, लीला आदि मौजूद रहे।