लालकुआं । बिंदुखत्ता घोड़ानाला स्थित भारतीय सेना में तैनात सैनिक के घर में आग लगने के चलते लगभग तीन लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
बिंदुखत्ता के पूर्वी राजीव नगर घोड़ानाला निवासी भारतीय सेना में कार्यरत राकेश सिंह के आवास मे अज्ञात कारणों के चलते गत दिवस दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई। जिसके चलते उनके घर के रखा दैनिक उपयोग का सामान कपड़े व राशन आदि समेत उसका आर्मी आई कार्ड व लीव सर्टिफिकेट सहित कई महत्वपूर्ण सामान भी आग में खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। परंतु जब तक आग पर काबू किया गया तब तक घर में रखा लगभग 3 लाख रुपए तक का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी।