बनबसा । द्वितीय सूबेदार मोहन चंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर नायकगोठ ने ट्राफी कब्जाई। मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने पुरस्कार वितरित किए।
शुक्रवार को भजनपुर खेल मैदान में चली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल नायकगोठ और नगर पंचायत बनबसा के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी कर नायकगोठ ने 15 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। इसमें पंकज ने 103 रनों का योगदान दिया। जवाब में नगर पंचायत की टीम 10 ओवर में 72 रन पर ढेर हो गई।
अंपायर जंग बहादुर थापा, निक्की चंद, स्कोरर अमित पांडेय रहे। आंखों देखा हाल धर्मेंद्र पाल से सुनाया। वहां सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, जतिन देउपा, हेमा जोशी, रुक्मिणी उनियाल आदि थे। आयोजक शिव चंद ने सभी का आभार जताया।