
रुड़की। खेत में गेहूं की बाली बीनने गई 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव की है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के अनुसार, कुछ महिलाएं गांव के पास एक खेत में गेहूं की बालियां बीनने गई थीं। इसी दौरान कुत्तों के एक झुंड ने अचानक हमला कर दिया। जान बचाने के लिए महिलाएं इधर-उधर भागीं, लेकिन एक बुजुर्ग महिला कुत्तों का शिकार बन गई। उनके शरीर पर गंभीर जख्म थे और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना में दो अन्य महिलाएं भी घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, खेत में मौजूद एक चौकीदार ने भी अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़कर खुद को सुरक्षित किया और घटना के बाद पुलिस को सूचना दी।
मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसकी जेब से केवल 50 रुपये मिले हैं, जिससे उसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने महिला के शव को शिनाख्त के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से गांव में बढ़ती लावारिस कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।