कमिश्नर दीपक रावत के आदेश का असर,15 अगस्त से पहले खोल दिया जायेगा रामनगर स्टेट हाईवे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश का एक बार फिर से बड़ा असर देखने को मिला है। देहरादून स्टेट हाईवे को उनके द्वारा 10 दिन के अंदर खोलने के निर्देश दिए गए थे, इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने कहा पूर्व के दिनों में चकुलवा के पास रामनगर देहरादून स्टेट हाईवे बरसात के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, इसके बाद पास से ही वैकल्पिक रास्ता बनाया गया था, लेकिन विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त मार्ग पर वैली ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त से पहले वैली ब्रिज को यातयात के लिए खोल दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें