बच्चे की हत्या का खुलासा-नाबालिक किशोर निकला कातिल-नाडे से गला घोंटकर की थी हत्या ईंटों से कुचला चेहरा

खबर शेयर करें -

पिरान कलियर। एक गन्ने के खेत मिले 13 वर्षीय बच्चे की हत्या में पुलिस ने एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया।पकडे गए आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। आरोपी ने पजामें के नाड़े से गला घोंटकर हत्या की थी उसके बाद ईंट के वार कर चैहरा कुचला था ।आरोपी के गौमांस तस्करी के बारे में औरों को बताना बालक की हत्या की वजह बना।

थाना कलियर के स्थानीय निवासी आस मोहम्मद ने का 13 वर्षीय उवेश सप्ताह भर पूर्व घर से बकरी चुगाने के लिए घर से गया था लेकिन लौट कर न आने की शिकायत दी। पीड़ित पिता की शिकायत पर लापता को तलाशने के प्रयास शुरु किए गए। लापता होने के तीन दिन बादशव खेत में मिला था ।

26.10.2024 को ग्राम बेलडा निवासी ग्रामीण द्वारा सूचना दी गई कि उनके गन्ने के खेत में एक किशोर का शव पड़ा हुआ है। फोरेंसिक टीम और फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलियर द्वारा शव की शिनाख्त गायब हुए बालक के तौर पर की। पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए भौतिक तथा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए। प्रथम दृष्ट्या गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था।

सम्बंधित खबरें