नहर में गिरे युवक का शव बरामद, पुलिस, एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीमों ने चलाया रेस्क्यू अभियान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम में काॅलटैक्स के पास नहर में गिरे युवक का शव बुधवार को मुखानी के पास बरामद हुआ।
मंगलवार देर रात युवक नहर में गिरकर बह गया था, जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीमों ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया और युवक का शव मुखानी क्षेत्र की नहर से मिला।

मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रवि कुमार उर्फ मोनू (30) पुत्र स्व. राजपाल निवासी कांठ, मुरादाबाद के रूप में हुई है। वह इंद्रानगर काठगोदाम में अपनी बहन मंजू लता के साथ रहता था। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गौला बैराज को अस्थायी रूप से बंद कराया गया था।

सम्बंधित खबरें