पीलीभीत । दुष्कर्म के आरोपी सुखविंदर ने मंगलवार को जिला कारागार के शौचालय में मफलर का फंदा बनाकर जंगले से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। चार साल जमानत पर रहने के बाद वारंट जारी होने पर सुखविंदर को दोबारा न्यायिक अभिरक्षा में 13 दिन पहले ही जिला कारागार भेजा गया था। जहां सोमवार को तारीख पर बहनोई व भाई से मुलाकात होने पर उसने मां से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम सिमराय निवासी सुखविंदर (23) पुत्र तिलक राम के खिलाफ वर्ष 2016 में कोतवाली पूरनपुर में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्ष 2020 में वह जमानत पर बाहर आया था। सात फरवरी को पेशी के बाद न्यायालय के आदेश पर दोबारा जेल भेज दिया गया।