पहाड़ की सड़कों की हालत खराब, भीमताल विधानसभा के लोगों का कुमाऊं आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल विधानसभा की सड़कों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़कों की हालत सुधारने और भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों की जांच की मांग उठाई। इस दौरान उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। भीमताल विधानसभा की प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन सड़कों में को अति शीघ्र सुचारु करने तथा त्योहारों से पूर्व गड़ा मुक्त बनाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ खासा विवाद हुआ। हरीश पनेरू ने आंदोलनकारियों को शांत किया। घेराव कार्यक्रम में भगवान मेहरा, प्रबल धरमवाल, सुरेश, हरीश परगांई, सोनू संभल, श्याम सिंह, गोविंद आर्य हिमेश पनेरु भूपेंद्र ललित बिष्ट, कैलाश समेत कई लोग मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुमाऊँ मण्डल के अन्तर्गत भीमताल- पदमपुरी धानाचुली, भवाली, अल्मोडा- क्वारब अल्मोडा, रामनगर, सल्ट, काठगोदाम, हैड़ाखान, सिमलिया बैन्ड सहित भीमताल विधान सभा की अधिकतर सड़को की हालत बहुत खराब है।

‎भीमताल विधानसभा की देक्नी धार से सुरंग मिलान, पुटगांव – कुलोरी- नजोनिया से देवलीधार तक डामरीकरण, ओखलकांडा तल्ला से खनस्यू मिलान, रेखाकोट – स्थाली से कालागाड़ी मिलान, टांडा-रेखाकीट से सुई गिलान,तुषराड़ से भदकोट के तोक दीड़ावान तक मिलान, कुंण्डल से भीलापुर शिवमंन्दिर तक,डामरीकरण एवं कटिंग,मिडार से गल्पा धूरा डामरीकरण एवं निर्माण कार्य,मिडार से तल्ला अमजड़ तक डामरीकरण,करायल से ठकुरा डामरीकरण
ओखलकोडा मल्ला से ओखलकांडा तल्ला तक डामरीकरण, डोबा से गौनियारों तक डामरीकरण, लूगड़ से पटरानी डामरीकरण,लूगड़ से गाजा बगडिया रोड़ डामरीकरण एवं कटिंग,बबियाड से बिरसिग्या मिलान .कालागाड़ी से बबियाड़ डामरीकरण,‎अमृत पुर (कैलाश द्वार) से भटेलिया तक डामरीकरण,चाफी- अलचौना से ताड़ा तोक तक डामरीकरण
अलचौना से शिकवा तक रोड एवं पुल निर्माण.अलचौना से प्यूम तक डामरीकरण,अलचौना से सकिन जाला तक गिलान,.जाड़ापानी से खुटियाखाल चिनिया मोटर मार्ग कार्य,पहाडू‌पानी से अर्नपा मोटर मार्ग लंबित,तल्ली धानाचूली से अहरिया मोटर मार्ग डामरीकरण एवं निर्माण कार्य,पंगराडी से कोटाकरे डामरीकरण,बवियाड कैलाश द्वारा से साननी मंन्दिर ग्याठ तक रोड,निर्माण एवं पुल निर्माण,खनस्यू से बैडूखेत वल्लीपोखरी मिलाना,‎लोश्ज्ञानी मोटर मार्ग निर्माण
.कूण – घोडारखाल मोटमार्ग पर डामरीकरण,मल्ला रामगढ़ से डअंकबंगला – यूतिया मोटर मार्ग डामरीकरण एवं सुधारीकरण
तल्ला रामगढ़ इंटर कालेज से हली मोटर मार्ग में डामरीकरण.
कालापातल-ल्वैशाल मोटर मार्ग में डामरीकरण.दरमोली के गधेरे में पुल निर्माण कार्य,.बडेत – पवारखोली, भियाल गांव मोटरमार्ग में डामरीकरण,सिनीली, जाजर तक मिलान कार्य भिमालगांव से मल्ली सिनोली हाली होते हुए.
गंगोलीगाड से तल्लीदीनी तक मिलान कार्य,रा० इ० काठ प्यूड़ा में लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य
मल्ला रामगढ़ – उमागढ़ मोटरमार्ग पर डामरीकरण,सूपी – पाटा मोटरमार्ग रामगढ़ तक मिलान कार्य
बुराशपनी – हरीनगर मोटर मार्ग पर डामरीकरण,रैकूडी पनेरा मोटर मार्ग से बज्यूठिया तक मिलान कार्य
‎नथुवारवान – गढ़गांव मोटरमार्ग से सूपी तक डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य.ल्वेशाल – कालीरी मोटर मार्ग से कालीये मंन्दिर तक मिलान कार्य.हरतोला के तीला तक डामरीकरण एवं सुधारी करण,‎बिनायक मंन्दिर से घोडारखाल तक डामरीकरण एवं सुधारीकरण,भीमताल पाण्डे गांव से करकोटक मंन्दिर तक रोड निर्माण एवं डामरीकरण,बलना-पतलिया से जोस्यूडा मिलान कार्य,भीडापानी मोटर मार्ग से खुजेठी तक डामरीकरण व सुधारीकरण
नाई से देवली’ तक डामरीकरण एवं सुधारीकरण,भीमताल से सांगुडी गांव तक सुधारीकरण एवं डामरीकरण,हरीनगर से लिंगुरानी पतलिया मार्ग सुधारीकरण एवं,डामरीकरण,भीमताल तल्ली से जन्तवाल, गाव धूरा मोटर मार्ग में डामरीकरण एवं सुधारीकरण
कसपालेख काफली मोटर मार्ग में डामरीकरण,गंगवाचार से नथुवाखान तक डामरीकरण आदि मांगे उठाई।

सम्बंधित खबरें