अल्मोड़ा। क्षेत्र के टानी गांव में बासंती कौतिक धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों के साथ ही संस्कृति विभाग के लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर संस्कृति के रंग बिखेरे।
कलाकारों ने कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति देने के साथ मनमोहक नृत्य किया। दूर-दराज से बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक भी इन गीतों पर जमकर थिरके। कौतिक के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रधान चंद्रेश रावत ने सभी का आभार जताया।
वहीं विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल दिल्ली से फोन पर सभी लोगों को शुभकामना दी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह रावत, पूरन सिंह, रमेश सिंह, दीवान भंडारी, माया रावत, नवीन, दीपक, मनोज आदि मौजूद रहे।