नेशनल जूडो खिलाड़ी से कोच ने की छेड़छाड़; फॉर्म हाउस पर ले जाकर प्राइवेट पार्ट को टच किया, करियर बर्बाद करने की दी धमकी 

खबर शेयर करें -

मुरादाबाद। देहरादून की नेशनल जूडो खिलाड़ी से मुरादाबाद में कोच ने छेड़छाड़ की. कोच कोचिंग देने के बहाने खिलाड़ी को भोजपुर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित अपने फॉर्म हाउस पर ले गया। वहीं उसने गंदी हरकतें कीं. खिलाड़ी ने देहरादून जाकर आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। देहरादून से FIR को मुरादाबाद ट्रांसफर किया गया है। भोजपुर पुलिस जांच के बाद मामले में कार्रवाई करेग।

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली युवती नेशनल लेवल की जूडो खिलाडी है। साल 2024 में एक महिला कोच से वह वहां के PRD ग्राउंड में जूडो सीख रही थी। खिलाड़ी का साल 2024 में भोपाल साई (National Center of Excellence) के लिए चयन हुआ था. कोच ने खिलाड़ी को वहां जाने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि सेंटर ठीक नहीं है. वहां कुछ सिखाया नहीं जाता है।

महिला कोच ने खिलाड़ी को मुरादाबाद के जूडो कोच सतीश शर्मा से ट्रेनिंग लेने के लिए कहा. कोच के जरिए खिलाड़ी सतीश शर्मा के संपर्क में आ गई. खिलाड़ी का आरोप है कि सतीश शर्मा उसके महिला कोच के भी कोच रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सेंटर पर मुरादाबाद आ जाओ, मैं तुम्हारी प्रैक्टिस करवाऊंगा। तुम सबको हरा दोगी। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए मैं उनके पास चली गई। खिलाड़ी का आरोप है कि कुछ दिनों तक सब ठीक रहा।इस बीच पूर्व कोच के फोन भी आते रहे। इसके बाद सतीश शर्मा मुझ पर ज्यादा ध्यान देने लगे. उनके गंदे इरादों को मैं समझ नहीं पाई।

खिलाड़ी का आरोप है कि इसी साल 12 मार्च को सतीश शर्मा उसे इस्लामनगर स्थित अपने फार्म हाउस पर ले गए ।उन्होंने मोबाइल लेकर कार में रख दिय। यहां मैंने कुछ देर तक प्रैक्टिस की। इसके बाद वापस चलने के लिए कहा तो सतीश ने रूम में बुला लिया. वह फिटनेस के बहाने मेरे प्राइवेट पार्ट को छून लगे। कपड़े भी उतारे। मैं रोई-गिड़गिड़ाई, लेकिन वह नहीं माने।

उन्होंने मुझे धमकी भी दी कि किसी को कुछ बताना मत वर्ना करियर खराब कर दूंगा। होली के बाद जूनियर नेशनल का सिलेक्शन का ट्रायल था। इस घटना के बाद मैं फाइनल ट्रायल फाइट हार गई. वहीं एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि खिलाड़ी की शिकायत के आधार पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया था जांच की जा रही है। इसमें जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें