गैरसैंण। गुरुवार की सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। नवोदय विद्यालय गैरसैंण में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, घटना के दौरान बच्चे अपने कमरों में सोए थे, गनीमत रही आग उनके कमरे तक नहीं पहुंची।
एक टीन और फाइबर से बनी बिल्डिंग के हॉल में चार हिस्से हैं। तीन हिस्सों में बच्चे सो रहे थे, जबकि चौथे हिस्से में रजाई, गद्दे और खेल का सामान रखा गया था। आग तेजी से फैब्रिकेटेड हॉल में फैल गई, लेकिन गनीमत यह रही कि सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित रहे।
फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, स्टोर में रखी बच्चों की रजाई, गद्दे, सामान और खेल सामग्री जलकर राख हो गई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।