शौच के लिए गए बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, देर रात जंगल में मिला शव

खबर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून के गल्जवाड़ी क्षेत्र में शौच के लिए घर से बाहर गए बच्चे को तेंदुए ने निवाला बना दिया। वन विभाग की टीम ने रात जंगल में काम्बिंग कर बच्चे के शव को बरामद किया।

कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि घटना गल्जवाड़ी मुख्य रोड से ढाई किमी अंदर गुर्जर बस्ती में हुई है। रविवार रात करीब आठ बजे रियाशत(9) पुत्र मीर हमजा अपने डेरे से निकलकर बाहर शौच के लिए गया था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया। हमले की भनक लगते ही परिजनों ने शोर मचना शुरू कर दिया। लेकिन तब तक तेंदुआ बच्चे को जंगल में ले गया था। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जंगल में झाड़ियों के बीच बच्चे का शव बरामद हुआ। उसके गले और चेहरे पर तेंदुए के पंजों के निशान पाए गए हैं।

सम्बंधित खबरें