खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग के मामले ने पकड़ा तूल, दोनों के घरों की सुरक्षा बढ़ाई, पुलिस बल तैनात

खबर शेयर करें -

रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व उनके समर्थकों द्वारा की गई फायरिंग के बाद से रुड़की में तनाव है। इंटरनेट मीडिया पर पूर्व विधायक के समर्थन में कई लोग आपत्तिजनक टिप्पणी लिख रहे हैं।

शहर में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सोमवार को विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रुड़की की रामनगर स्थित अदालत में पेश किया जाएगा। दोनों की देर रात पुलिस की ओर से गिरफ्तारी दर्शायी गई है।

सम्बंधित खबरें