आदि कैलाश की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों की कार पिथौरागढ़ के कुटी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। आदि कैलाश की यात्रा पर जा रहे हरिद्वार के चार तीर्थयात्रियों का वाहन गुरुवार दोपहर पिथौरागढ़ जिले के कुटी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूचना पर घायल यात्रियों को प्रशासन ने आर्मी अस्पताल गुंजी पहुंचाया। जहां से तीन घायलों को एयर एंबुलेंस द्वारा एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।

बताते चले कि पिथौरागढ़ के तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर मंगलवार को आदि कैलाश यात्रा से लौट रहे यात्रियों का वाहन बुंदी के समीप ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

हादसे में ड्राइवर और पांच यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं। एसएसबी ने सभी घायलों को कैंप में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया था। इस हादसे के बाद डीएम ने सुरक्षित यात्रा को लेकर कई आदेश भी जारी किए।

सम्बंधित खबरें