बनबसा। पुलिस ने बनबसा के शारदा बैराज में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल से भारत लाई जा रहीं गौतम बुद्ध सहित अन्य हिंदू देवी-देवताओं की 158 दुर्लभ मूर्तियों के साथ एक कैंटर चालक को गिरफ्तार किया है। उसे मूर्तियों सहित कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया। मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये बताई गई है ।
पुलिस की एएचटीयू की टीम ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शारदा बैराज के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नेपाल से भारत आ रहे एक भारतीय कैंटर यूपी 14 केटी 0757 की चेकिंग की गई। पूरी तरह बंद कैंटर के पीछले हिस्से को खोला गया तो उसमें रखी एक पेटी में दुर्लभ मूर्तियों का जखीरा मिला। उसमें पीतल, तांबे से निर्मित भगवान गौतम बुद्ध सहित हिंदू देवी-देवताओं की 158 मूर्तियां मिली। चालक नवरत्न , निवासी मीरपुर, लोनी, गाजियाबाद के पास मूर्तियों से संबंधित कोई बैध दस्तावेज नहीं मिले।
अवैध तरीके से मूर्तियों को ले जाने पर उसे गिरफ्तार कर कैंटर को सीज किया गया। चौकी प्रभारी ललित पांडे ने कहा कि इन दुर्लभ मूर्तियों के साथ कैंटर चालक को कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है। अब आगे की कार्रवाई कस्टम विभाग करेगा। टीम में एएचटीयू प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, हेड कांस्टेबल रघुनाथ गोस्वामी, जगबीर सिंह, पूरन सिंह, परमजीत सिंह, विनोद कुमार, देवेंद्र गोस्वामी शामिल रहे।
मूर्ति तस्करी में चंपावत के एक व्यक्ति का नाम शामिल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूर्ति तस्करी में चंपावत के एक व्यक्ति का नाम शामिल हुआ है। कैंटर चालक ने बताया कि वह सुबह भारत से कपड़े लेकर नेपाल गया। वापसी में गड्डा चौकी में नेपाल भंसार के पास बनबसा ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले चंपावत निवासी एक व्यक्ति ने बॉर्डर पार कराने के लिए उसे सामान दिया। चौकी प्रभारी ललित पांडे ने बताया कि दूसरे आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।