युवक की निर्मम हत्या, शव जलाया, डायरी और मोबाइल मिला

खबर शेयर करें -

हरिद्वार । कांगड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर शव जलाया गया है। 33 वर्षीय गोपाल, जो उत्तर प्रदेश के संभल का निवासी था, की गला दबाकर हत्या की गई। उसका अधजला शव उमेश्वर धाम के पास मिला, जहां गले पर निशान और जीभ बाहर निकली हुई थी, जिससे हत्या के क्रूरतापूर्ण तरीके का पता चलता है।

पुलिस ने घटनास्थल से अधजली डायरी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज में गोपाल को शराब के ठेके से शराब खरीदते हुए देखा गया, जो उसकी अंतिम गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण संकेत है।

गोपाल की पत्नी अनीता पिछले डेढ़ साल से अपने बच्चों के साथ कांगड़ी में रह रही है और स्थानीय आश्रम में काम कर रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें