हल्द्वानी। लालकुआं रेलवे ट्रेक किनारे युवक का शव पड़ा मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मृतक तीन दिन से लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को लालकुआं-हल्द्वानी के बीच रेलवे ट्रैक पर गौला बाईपास रोड आँवला चौकी गेट के समीप रेलवे ट्रेक के किनारे लोगों को एक युवक का शव पड़ा दिखा। इसकी सूचना पर बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जायजा लिया।
मृतक की पहचान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दु निवासी 30 वर्षीय नीरज जोशी पुत्र मुरली मनोहर जोशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह तीन दिन से घर से गायब था। मृतक के शरीर में जगह-जगह चोट है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन गिरकर होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल सकेगा।