
हल्द्वानी। बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 20 वें दिन भी जारी रहा।
20 वें दिन के धरने को समर्थन देने पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह सरकार लोगों का अधिकार देने वाली नहीं छीनने वाली सरकार है, बागजाला के लोगों को भी इस सरकार से मालिकाना हक छीनकर लेना होगा। उन्होंने कहा कि, राज्य में पहाड़ से मैदान तक जनता आपदा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सवालों पर परेशान है और धामी सरकार बसे बसाए लोगों को उजाड़ने का मंसूबा पाल रही है। यह बिल्कुल नहीं चलेगा, मैं आपके इस आंदोलन का पूरा समर्थन करते हुए हर सहयोग देने के लिए तैयार हूं।
किसान महासभा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, जिस तरह से बागजाला आंदोलन को चौतरफा समर्थन मिल रहा है उससे आंदोलन की जीत में कोई भी शंका नहीं रह गई है। मजबूत एकता और उसके बल पर संघर्ष बागजाला की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।
20 वें दिन के धरने में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश पनेरू, किसान महासभा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के सचिव वेद प्रकाश, महिला नेता विमला रौथाण, डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, विमला देवी, हेमा देवी, हरक सिंह बिष्ट, ऋषि मटियाली, मोहन लाल, गणेश राम, हरिदित्ता सिंह, दीवान सिंह बर्गली, एम एस मलिक, मीना भट्ट, प्रेम सिह नयाल, गुलशन, विमला पाण्डे, सुन्दर लाल, ललीत प्रसाद , बापु देव, पावती, पानूली देवी, दिवानसिंह, पुष्पा देवी, हेमादेवी, उमा, विपिन पनेरु, ललित, पंकज, चन्दन, निर्मला देवी, सुरेश चन्द्र, मुकादेवीं, असलम, नसीर अहमद, चमन, चंपा देवी, पार्वती देवी, मो परवेज, चन्दन सिंह मटियाली, यासीन, लोकेश कुमार, नारायण प्रसाद, दिनेश चन्द्र, भगवती आर्य, देवी आर्य, दया देवी, अनीता, सरस्वती, वासुदेव, ललित प्रसाद, महेश राम, कमला देवी, हरि गिरी, भगवती गोस्वामी, राधा, इरफान, शहजाद, भावना देवी, कमल, आनन्द राम, शिवम टम्टा, शाकिर, रामभजन, मिथलेश, चन्द्र, सरोज, कमला, जीवंती, दीपा, सुनीता, सुषमा आर्य, विद्या, ललिता, शकुन्तला, दुर्गा देवी, मधु बिष्ट, रेखा देवी, आदि शामिल रहे। धरना जारी है।
धरने के 20 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा के से तंग आकर भाजपा की राज्य सरकार के खिलाफ कल भैंस के आगे बीन बजाने का कार्यक्रम किया जायेगा।