चम्पावत । जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरम की औपबंधिक सहायक अध्यापिका, मनोरमा सामंत, को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उनके कार्य व्यवहार को असंतोषजनक पाया गया था, जिसके चलते अभिभावकों ने लगातार शिकायतें की थीं।
इसके अतिरिक्त, राप्रावि लेटी की सहायक अध्यापिका, सचिता लेटी, को नौ अगस्त 2018 से अनुपस्थित रहने के लिए 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का नोटिस भेजा गया है। अगर वे नोटिस का जवाब नहीं देतीं, तो उनकी सेवाएं भी समाप्त की जा सकती हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) पीएस जंगपांगी ने सात अक्तूबर को यह आदेश जारी किए। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वे शिक्षकों की जिम्मेदारी और अनुशासन को गंभीरता से लेते हैं।