थानेदार निकले गांजा-शराब तस्कर….. एसपी का बड़ा एक्शन, तीन एसओ सस्पेंड

खबर शेयर करें -

बिहार। तस्कर से जब्त जागे को बेचने और शराब तस्करी कराने के आरोप में कड़ा रवैया अपनाते हुए एसपी ने बिहार के गोपालगंज जिले में तीन थानाध्यक्षों को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई जादोपुर, कुचायकोट और विश्वंभरपुर के थानाध्यक्षों पर की गई है, और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने 30 सितंबर को एक पिकअप से 250 किलोग्राम गांजा जब्त किया था, लेकिन केवल 70 किलो 900 ग्राम की बरामदगी दिखाई। शेष गांजा तस्कर रीतिक सिंह के माध्यम से बेचा गया। जब डीएसपी द्वारा जांच कराई गई, तो मामले की पुष्टि हुई।

कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार और विश्वंभरपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर आरोप है कि वे शराब तस्कर मुकेश यादव से पैसे लेकर शराब की तस्करी करा रहे थे। मुकेश ने बताया कि थानाध्यक्षों ने उसे तस्करी की छूट दी थी और विभागीय लक्ष्य पूरा करने के लिए उसकी निशानदेही पर शराब बरामद की जाती थी।

जादोपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई के बाद गांजा गया जिले के बोधगया से बरामद किया गया, जहां रीतिक सिंह ने बताया कि यह गांजा थानाध्यक्ष से खरीदा गया था। तीनों थानाध्यक्षों को गोपालगंज पुलिस केंद्र में योगदान का निर्देश दिया गया है और उन्हें जीवन यापन के लिए भत्ता भी दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें