शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया शिक्षण,कल शिक्षक दिवस पर हल्द्वानी में जुलूस

खबर शेयर करें -

रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ द्वारा जारी शैक्षणिक बहिष्कार आंदोलन में तब्दीली कर अब शैक्षणिक बहिष्कार के बजाय काली पट्टी बांध शैक्षणिक कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज शिक्षकों ने विद्यालयों काली पट्टी बांध शिक्षण कार्य किया।संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के अनुसार संगठन की प्रांतीय कार्यकारणी ने बच्चों की पढ़ाई में हो रहे व्यवधान ऑर उत्तराखंड में चल रही आपदा को ध्यान में रख तय किया है शैक्षणिक कार्य को शुरू कर दिया जाय पर पर आंदोलन को जारी रखते हुए काली पट्टी पहन कार्य किया जाएगा।

शिक्षण के इतर शिक्षक कोई कार्य नहीं करेंगे।शिक्षक दिवस पर किसी भी सरकारी सम्मान समारोह में भागीदारी नहीं करेंगे।इसके साथ ही तय किया गया कि 5 सितम्बर को हल्द्वानी में एक विशाल मौन जुलूस, कैंडल मार्च निकाला जाएगा।देहरादून में जनपदवार चल रहे धरना,प्रदर्शन कार्यक्रम को भी कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

श्री मठपाल ने कहा ने कहा जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगती,सभी स्तरों की पदोन्नति सूची निर्गत नहीं होती,स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु नहीं होती और सभी प्रकार की वेतन विसंगति ठीक नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा। राजकीय इंटर कालेज ढेला में काली पट्टी बांध शैक्षणिक कार्य करने वालों में मनोज जोशी,सी पी खाती,दिनेश निखुरपा,बालकृष्ण चंद,संजीव कुमार,शैलेन्द्र भट्ट,नरेश कुमार,संत सिंह,जया बाफिला, सुभाष गोला मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें