शिक्षकों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

पौड़ी। धुमाकोट थाना क्षेत्र में दो कलयुगी शिक्षकों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की हरकत की है। मामला उजागर होने के बाद थाने में शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज में तैनात दो शिक्षकों ने वहीं पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर डाली। इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले की जानकारी दी थी। वहीं, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि धुमाकोट थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। दोनों शिक्षकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस पंजीकृत किया गया है।

सम्बंधित खबरें