नैनीताल । नौकुचियाताल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार शाम को मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई एक महिला को तेंदुए ने हमला कर उठा ले गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
मृतक महिला की पहचान लीला देवी (50) के रूप में हुई है। घटना के समय वह एक अन्य महिला के साथ जंगल गई थी। तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। दूसरी महिला किसी तरह भागकर जान बचाने में कामयाब रही और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जंगल में खून के धब्बे, बाल और महिला के कपड़ों के टुकड़े मिले हैं। हालांकि, अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि फिलहाल तेंदुए के ही महिला को उठाने का संदेह है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों का मानना है कि महिला को बाघ ने उठाया होगा। क्योंकि इस क्षेत्र में पहले भी तीन बाघों को एक साथ देखा गया है।
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण जंगल में जाने से डर रहे हैं। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अकेले जंगल में न जाने की सलाह दी है।