अतिवृष्टि से हल्द्वानी रेंज की टांडा फॉरेस्ट चौकी जलमग्न, लाखों का नुकसान

खबर शेयर करें -

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज अंतर्गत टांडा मध्य चौकी अत्यधिक वर्षा से हुई जल मग्न चौकी में इस वर्ष हेतु वृक्षारोपण हेतु रखे गए बीज एवम कर्मचारियों के जरूरी दस्तावेज इत्यादि को हुई भारी क्षति।

एक जुलाई को तड़के हुई भारी वर्षा से बीजारोपड़ के लिए फॉरेस्ट चौकी में रखे हजारों रुपए का बीज और खाद खराब हो गई साथ ही कर्मचारियों का लेखा जोखा मय अलमारी के जलमग्न हो गया और जरूरी सामान खराब हो गया, यह जानकारी रघुवीर सिंह रजवार, फॉरेस्टर, टांडा हल्द्वानी ने दी। यह भी बताया कि खाने पीने के सामान से लेकर बर्तन, अनाज, बिस्तर, टार्च, बैटरी समेत कई अन्य जरूरी सामान खराब हो गया।

सम्बंधित खबरें