युवती से छेड़छाड़…. इकट्ठा हो गई भीड़, मनचलों को ऐसे सिखाया सबक

खबर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर । जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में रहने बाइक सवार मनचलों को एक युवती से  छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। युवती के शोर मचाने पर एकत्र हुए लोगों ने मनचलों की धुनाई लगा दी। इस बीच दोनों मौका पाकर वहां से भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवती मुख्य बाजार से घर लौट रही थी। ट्रांजिट कैंप रोड पर बाइक सवार दो मनचलों ने उससे छेड़छाड़ की। युवती ने शोर मचाया तो आरोपी उससे उलझ गए।

इस दौरान वहां एकत्र लोगों ने उनकी पिटाई की। दोनों मनचले किसी तरह वहां से भाग गए। एसएचओ मोहन पांडेय ने बताया कि मामले में किसी ने उनको तहरीर नहीं दी है।

सम्बंधित खबरें