
हल्द्वानी । एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जिनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित की है। एबीवीपी के अधिकृत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अभिषेक गोस्वामी ने जीत हासिल की।
15वें और अंतिम राउंड की मतगणना के बाद अभिषेक गोस्वामी को 1625 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल बोरा को *1465 वोट** मिले। इस प्रकार अभिषेक ने **160 वोटों की निर्णायक बढ़त** के साथ जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ एबीवीपी ने एमबीपीजी कॉलेज में **लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद** पर अपना वर्चस्व कायम रखा है, जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।