पार्क में बैठे छात्र की गोली मारकर हत्या, अस्पताल से साथी फरार

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रात को पार्क में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच के साथ ही हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया, कनखल क्षेत्र के दयाल एनक्लेव में रहने वाला 18 वर्षीय सुमित पुत्र पवन चौधरी सोमवार शाम अपने दोस्त सावन व एक अन्य युवक के साथ पार्क में बैठा था। सावन तमंचा लेकर आया था। इसके कुछ देर बाद सुमित को गोली लग गई। बताया जा रहा है कि सावन व दूसरा युवक, सुमित को भूमानंद अस्पताल ले गए।। यहां सुमित की हालत नाजुक होती देख, दोनों फरार हो गए।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सावन ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। वह पूर्व में हत्या के प्रयास के मुकदमे में जेल भी जा चुका है। उधर, क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि पार्क में सुमित, सावन व तीसरा साथी तमंचा देख-परख रहे थे। इसी दौरान गोली चल गई जो सुमित को लग गई। पूर्व में पार्क में सुमित का किसी से विवाद होने के बात भी सामने आ रही है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि भूमानंद अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक को उसके साथी ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मौत की पुष्टि होने पर दोस्त फरार हो गए। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को मोर्चरी में भिजवा दिया। मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें