
देहरादून। देहरादून के करनपुर स्थित एक पीजी में रह रही एक युवती ने रविवार को आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी के रूप में हुई है। वह देहरादून में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, दीपा का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दीपा की मां ओजस्वी मंडावी छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं। दीपा के पिता भीमा मंडावी साल 2019 में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। यह घटना पूरे परिवार के लिए एक बड़ा झटका है।