
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बडी कार्यवाही की है। साइबर ठगों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर छह अभियुक्तो के विरूद्ध विविध प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई की गई है। लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी बैंक खाते और सिम सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। उत्तराखण्ड एसटीएफ की कुमाऊँ यूनिट तथा साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए साईबर अपराधियो के एक बडे नेटवर्क का खुलासा कर छह अभियुक्तों के विरूद्ध विविध प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई ।
अभियुक्तगणो द्वारा साईबर अपराध हेतु अलग-अलग व्यक्तियो के नाम विभिन्न बैक खाते, फर्जी सिम व बार कोड स्कैनर प्राप्त कर साईबर अपराधो का अंजाम दिया जा रहा था। अभियुक्तो से ठगी साईबर धोखाधडी में प्रयोग किये जा रहे 06 लैपटॉप, 23 मंहगे मोबाईल, 17 सिम कार्ड, 09 बैक खातो का विवरण मय बार कोड स्कैनर, वाईफाई डिवाईस, एटीएम, चैकबुक आदि बरामद की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि जनपद नैनातील के काठगोदाम थानाक्षेत्रान्तर्गत साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र को साईबर ठगी से जुडे एक बडे अंतरराज्यीय गिरोह गिरोह की मौजूदगी का पता चला कि ग्राम बासुली अमृतपुर थानाक्षेत्र काठगोदाम जनपद नैनीताल में विक्की जोशी के निर्माणधीन होमस्टे के बाहरी दो कमरो में स्थानीय क्षेत्र के युवको द्वारा लैपटॉप व मोबाईल के माध्यम से साईबर धोखाधडी की जा रही है उनके कनेक्शन अन्य साईबर अपराधियो से है जो इंटरनेट का इस्तेमाल कर व्हटसअप तथा टेलीग्राम गुप्रो के माध्यम से विभिन्न लोगो के नाम पर खुलवाये गये बैक अंकाउट इन लडको को उपलब्ध कराते है तथा इनके द्वारा इन बैक एकाउटो में भारतवर्ष के अलग-अलग स्थानो से साईबर धोखाधडी के शिकार हुए लोगो का धन मँगाकर उसे स्थानान्तरित किया जाता है ।
मौके पर जाकर जांच की जाये तो बडे साईबर अपराध गैंग का खुलासा हो सकता है जो विभिन्न व्यक्तियो के बैक खातो, बार कोड स्कैनर व फर्जी सिमो का प्रयोग कर देश के विभिन्न राज्यो मे साइबर धोखाधडी को अंजाम दे रहा है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसटीएफ कुमांयू यूनिट तथा साईबर थाना कुमांयू परिक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से तकनीकी व मैनुअली रूप से जानकारी जुटाई गई । सटीक जानकारी मिलने पर ज्ञात हुआ कि साइबर अपराधियो द्वारा आबादी से दूर सुनसान जगह पर किराये पर रहकर आधुनिक उपकरणो की साहयता से देशभर में साईबर धोखाधडी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है ।
प्रकरण की गंम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखण्ड के निर्देशन में मामले का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा एंव पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला के दिशा निर्देशन में साईबर अपराधियो को पकडने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । एसटीएफ कुमाऊँ यूनिट तथा साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त जानकारियाँ जुटाई गई । प्राप्त जानकारी का विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि साइबर अपराधियो द्वारा काठगोदाम थानाक्षेत्रान्तर्गत अमृतपुर के सुनसान स्थान पर मकान किराये पर लेकर साइबर धोखाधडी में पीड़ित व्यक्तियो से धोखाधडी कर उनसे प्राप्त धन को विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित करवाया जा रहा था । जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना काठगोदाम पुलिस जनपद नैनीताल पुलिस को साथ लेते हुए दबिश दी गई । जहा साइबर अपराधियो द्वारा बंद कमरे मे लैपटॉप, मोबाईल व बैक खातो, ओटीपी के माध्यम से लोगो के साथ साईबर धोखाधडी की जा रही है । जिस सम्बन्ध मे कमरे मे मौजूद अभियुक्तगणो के जानकारी मिलने पर उनके द्वारा अपने नाम पते बताये।
इनमें जतिन पाण्डे पुत्र माधवानन्द पाण्डे निवासी ग्राम अमृतपुर नियर महर्षि स्कूल पोस्ट आफिस अमृतपुर थाना भीमताल जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष, कमल किशोर पुत्र खीमराज निवासी ग्राम जाडापानी पोस्ट धानाचूली थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष, हर्ष बोरा पुत्र ललित मोहन सिंह बोरा निवासी ग्राम किशनपुर रैकवाल गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष, कौशल किशोर उर्फ आशीष ठाकुर पुत्र रावेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बराहीमपुर पोस्ट निजामपुर थाना सोरीक जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष, प्रेम कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी धौलाखेडा डीआरडीओ रोड नियर शिव मन्दिर गोरापडाव कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल मूल निवासी ग्राम वर्मा नगर पोस्ट भीकमपुर थाना सिकन्दराबाद जिला खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष , करन केवट पुत्र रामनिवास केवट उम्र 22 वर्ष निवासी धौलाखेडा डीआरडीओ रोड नियर शिव मन्दिर गोरापडाव कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल मूल निवासी ग्राम बडरीयादल पकडीबाजार चौराहे के अन्दर थाना पकडीबाजार जिला देवरिया उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया।
पुलिस टीम में निरीक्षक एमपी सिंह निरीक्षक अरूण कुमार, उप निरीक्षक ब्रजभूषण गुरूरानी, अपर उपनिरीक्षक सतेन्द्र गंगोला, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल सोनू पाण्डे, हेड कानि सुरेन्द्र सांमत, हेड कानि रविन्द्र सिंह, हेड कानि जगपाल सिंह, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार कानि गुरूवंत सिंह, काठगोदाम पुलिस के पंकज जोशी थानाध्यक्ष, कांस्टेबल भानू प्रताप मय टीम शामिल थे।