कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से , हिंदी अंग्रेजी के अलावा 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

खबर शेयर करें -

देहरादून।कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से आयोजित होने जा रही है। गृह मंत्रालय का कहना है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल की भर्ती के लिए कांस्टेबल की परीक्षा पहली बार हिंदी और अंग्रेजी के आलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में ही आयोजित की जाएगी।

बता दें कि एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से देशभर के 128 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 48 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 26,146 जीडी कांस्टेबल रिक्त पदों को भरना है। यह परीक्षा 20,21,22,23,24,26,27,28,29 फरवरी, व 1,5,67,11 और 12 मार्च को आयोजित की जाएगी।

इसके साथ ही प्रश्न पत्र हिंदी अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें