
हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “अजय योग एवं फिटनेस सेंटर, हल्द्वानी” द्वारा एक विशेष योग शिविर का आयोजन अमर गार्डन, डहरिया में किया गया, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंस्पिरेशन स्कूल की चेयरपर्सन डॉ० गीतिका बल्यूटिया, विधायक सुमित हृदयेश, एसपी (सीआईडी) श्रीमती कमला बिष्ट, एक्रो योगी अजय जी तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच हेड नवीन निश्चल ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. गीतिका बल्यूटिया ने योग को एक शक्तिशाली साधन बताया जो हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा देता है । इसके नियमित अभ्यास से हम अपने शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। योग हमें अधिक सकारात्मक, सहानुभूतिपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए, हमें अपने जीवन में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर योगाचार्य अजय ने प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करवाया तथा योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।