महाकुंभ के लिए काठगोदाम से आज चलेगी स्पेशल ट्रेन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने महाकुंभ मेले के लिए काठगोदाम से प्रयागराज के झूसी स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुमाऊं के लोगों को आसानी से प्रयागराज पहुंचने का मौका देगी।

यह स्पेशल ट्रेन (संख्या-05312) काठगोदाम से 12 जनवरी, रविवार को दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13 जनवरी को अपराह्न एक बजे झूसी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05311 झूसी से 13 जनवरी को दोपहर तीन बजे चलकर 14 जनवरी, मंगलवार दोपहर 1.55 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन कुल पांच फेरे लगाएगी। यानी यह ट्रेन 12 जनवरी, 27 जनवरी, 1, 10 और 24 फरवरी को काठगोदाम से झूसी के लिए रवाना होगी। जबकि, झूसी स्टेशन से काठगोदाम के लिए ट्रेन का संचालन 13, 28 जनवरी, 2, 11 और 25 फरवरी को होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार, काठगोदाम से झूसी तक पैसेंजर बोगी में प्रति यात्री किराया 285 रुपये रखा गया है।

यह ट्रेन लालकुआं, किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, गोरखपुर, बनारस होते हुए झूसी रेलवे स्टेशन तक जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन कुमाऊं के लोगों के लिए महाकुंभ मेले में शामिल होने का एक आसान और सस्ता माध्यम प्रदान करेगी। इससे लोगों को प्रयागराज जाने के लिए लंबी दूरी की बस यात्रा करने से बचा जा सकेगा।

यह खबर कुमाऊं के लोगों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें महाकुंभ मेले में शामिल होने का एक आसान तरीका प्रदान करती है। साथ ही यह रेलवे प्रशासन की यात्रियों की सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

सम्बंधित खबरें