पिथौरागढ़। उत्तराखंड बचाओ संघर्ष समिति ने लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को दिल्ली में गिरफ्तार किए जाने की निंदा की। समिति ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख तत्काल सोनम को बिना शर्त रिहा किए जाने की मांग की।
समिति के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र को छठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में शांतिपूर्ण अपनी मांग को लेकर आवाज उठाने के लिए आ रहे सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी के पीछे केंद्र सरकार का हाथ है। बिना केंद्र सरकार की अनुमति के बिना दिल्ली पुलिस एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा सकती थी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्वक आवाज उठाने की अनुमति नहीं होगी तो यह लोकतंत्र की हत्या की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तत्काल सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को रिहा करते हुए उनकी मांगों के सम्मान करते हुए लद्दाख क्षेत्र को 6वीं अनुसूचि में शामिल करने के लिए आगे आना चाहिए।