
हल्द्वानी। डहरिया निवासी एक युवक के साथ सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती महंगी पड़ गई। रिचा सचदेवा नाम की एक महिला, जो खुद को दिल्ली निवासी बताती थी, ने युवक से दोस्ती कर शादी का प्रस्ताव रखा और ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर तीन महीने में एक करोड़ रुपये कमाने का लालच दिया। इस झांसे में आकर युवक ने 14 लाख रुपये निवेश कर दिए, जो महिला ने हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक ने विश्वास में आकर शुरुआत में 25 हजार रुपये लगाए और बाद में 12 किस्तों में कुल 14 लाख रुपये से अधिक का निवेश कर दिया। जब उसने महिला से अपने पैसे निकालने को कहा तो उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए और टैक्स चुकाने का दबाव डाला। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।